हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी फोन में App Hide Kaise Kare . इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐप्लकैशन को हाइड करने की पूरी प्रोसेस बताएंगे । आजकल बहुत से कंपनीयो के फोन आने लगे हैं और उन सभी में अलग अलग तरीके से ऐप्लकैशन हाइड होते हैं तो हम आज उन सभी के बारे में जानेंगे ।
Mi Phone me App Hide Kaise kare :-
आजकल सबसे ज्यादा लोग MI (Redmi) के फोन ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इनके फोन में आपको कम दाम में अच्छी फोन मिल जाते हैं । जैसे की आप सभी को पता ही होगा कि MI के फोन में शाओमी का अपना कस्टम Made MIUI इस्तेमाल होता हैं । तो जिन भी फोन में MIUI का इस्तेमाल होता हैं उन सभी फोन में ऐप्लकैशन को Hide (छिपाना ) करने के बारे में जानते हैं ।
स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग खोल ले ।

स्टेप 2 :- उसके बाद अपने सेटिंग में Apps ऑप्शन पर क्लिक करे ।

स्टेप 3 :- Apps प क्लिक करने के बाद आपको कुछ मेनू शो होगा जिसमें से आप App Lock को सिलेक्ट करे ।

Step 4 :- फिर Hidden Apps पर क्लिक करे और जिस भी app को hide करना हैं उसके सामने के बटन कर क्लिक करके ऑन कर दे जिससे आपका App Hide हो जाएगा ।
स्टेप 5 :- App ओपन करने के लिए अपने फोन के home Screen पर Two Finger (दो उगलियों ) से एक साथ नीचे से ऊपर की ओर स्क्रॉल करे । (hide app download)
Realme Phone me App Hide Kaise kare :-
Realme के फोन आजकल मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिक रहे हैं और इस कंपनी के भी बहुत से यूजर हो गए हैं तो इस लोगों के मन में भी App Hide करने से लेकर कुछ सवाल जरूर होंगे । तो चलिए जानते हैं कि Realme में ऐप्लकैशन को hide कैसे करे ।
Step 1:- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाए ।
स्टेप 2 :- उसके बाद Security ऑप्शन कर क्लिक करे ।
स्टेप 3 :- उसके बाद App Encryption पर क्लिक करके आगे बढ़े ।
स्टेप 4 :- अपना पासवर्ड डाले और उस ऐप्लकैशन (App) को सिलेक्ट करे जिसको hide करना हैं या छिपाना हैं ।
स्टेप 5 :- फिर कोई भी पासवर्ड नंबर डाले , ये नंबर आपको App खोलने में काम आएगा । फिर 3 sec तक इंतजार करे । (hide app download)
स्टेप 6 :- hide किए हुए App को खोलने के लिए सबसे पहले अपना Dial Pad खोले जहां आप Call करने के लिए नंबर डायल करते हैं ।
स्टेप 7 :- Dial Pad में सबसे पहले # पासवर्ड नंबर # डालने पर आपका App Open हो जाएगा ।
One Plus Phone me App Hide Kaise kare :-
One Plus के फोन आजकल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों में से एक हैं । इनके फोनों में बहुत से फीचर होते हैं जिनमे से App को Hide करना एक हैं तो चलिए जानते हैं कि One Plus डिवाइस में App को कैसे Hide ( छिपाए ) करे । (hide app download)
स्टेप 1 :- सबसे पहले App Drawer को ओपेन करे ।
स्टेप 2 :- बाएं (Left) से दायें (Right) Swipe करे जिससे Hidden Space खुल जाएगा ।
स्टेप 3 :- फिर ऊपर के दायें कोने में +Icon पर क्लिक करे।
स्टेप 4 :- फिर जिस App को Hide करना हैं उसे सिलेक्ट करे ।
स्टेप 5 :- दोबारा App को इस्तेमाल करने के लिए App Drawer को left To Right Swipe करे जिससे आपको App Hidden स्पेस में शो हो जाएगा ।
Samsung Phone me App Hide Kaise kare :-
सैमसंग बहुत ही पुरानी कंपनी हैं और लोग इनके फोन पर विश्वास करते हैं जिससे इनके फोन काफी ज्यादा मात्रा में बिकते हैं । तो चलिए ये भी जान लेते हैं कि Samsung Phone me App Hide Kaise kare.
स्टेप 1 :- अपने Home स्क्रीन के किसी भी खाली जगह पर Long Press करे ।
स्टेप 2 :- नीचे के दायें कोने में home screen settings के बटन पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 :- फिर नीचे स्क्रॉल करे और Hide Apps के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
स्टेप 4 :- उस App को सिलेक्ट करे जिसको छिपाना हैं और उसके बाद Apply पर दबा दे ।
Third Party App की सहायता से :-
अगर आपका फोन किसी और कंपनी का हैं और आप उसमें अपने Apps को Hide करना चाहते हैं तो आप कुछ Third Party ऐप्लकैशन की मदद ले सकते हैं जो आपके Apps को छिपा देंगे तो चलिए उन ऐप्लकैशन के बारे में जानते हैं । (hide app download)
स्टेप 1 :- सबसे पहले प्ले स्टोर से Nova Launcher को डाउनलोड करे ।
स्टेप 2 :- फिर इसे Default Launcher सिलेक्ट करे ।
स्टेप 3 : – Nova Launcher की सेटिंग में जाए फिर App & widget drawers कर क्लिक करे ।
स्टेप 4 :- फिर Hide Apps पर क्लिक करे उसके बाद उस Apps को सिलेक्ट करे जिसको छिपाना हैं । फिर वो ऐप्लकैशन आपके Home स्क्रीन से गायब हो जाएगा ।
Conclusion :-
इस पोस्ट में हमने बहुत से कंपनी के फोन में Apps को Hide करने के मेथड के बारे में बताया अगर आपका फोन इनमें से नहीं आता तो आप हमने बता सकते हैं हम आपके फोन के बारे में भी पोस्ट में अपडेट कर देंगे । इसी तरह के और भी जानकारी के लिए Howcando.in पर जाए और आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद ।